स्वतन्त्रता संग्राम के विद्रोह के प्रमुख केन्द्रों का नेतृत्व एवं दमनकर्त्ता

1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान विभिन्न स्थानों पर अलग अलग नेताओं ने अपने स्तर पर भाग लिया, इस स्वतंत्रता संग्राम के असफल होने के कारणों में एक कारण यह भी है। इन नेताओं में केंद्रीय नेतृत्व की कमी थी। इस टेबल के माध्यम से इतिहास में हुए स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लेने बाले नेताओं एवं उनके केंद्र तथा विद्रोह को दवाने बाले अंग्रेज जनरल के बारे में बताया है।
Swatantrata Sangram Ke Vidroh Ke Kendra Ka Netratva

स्वतन्त्रता संग्राम के विद्रोह के प्रमुख केन्द्रों का नेतृत्व

केन्द्र भारतीय नेता अंग्रेज जनरल
दिल्ली बहादुर शाह जफर (प्रमुख नेतृत्व) बख्त खाँ (सैनिक नेतृत्व) कैप्टेन हडसन
कानपुर नाना साहब जनरल हैवलॉक
फ़तेहपुर अजीमुल्ला रेमर्ड एवं सर कैम्प वेल
लखनऊ बेगम हजरत महल जनरल हैवलॉक व आउट्रम
इलाहाबाद लियाकत अली जनरल नील
झाँसी रानी लक्ष्मीबाई जनरल यूरोज
ग्वालियर तात्या टोपे जनरल ड्रोज
जगदीशपुर (बिहार) कुँवर सिंह जनरल वेन विल/ हेमिल्टन एवं जनरल ली ग्रांट
उपर्युक्त सूची में भारत के इतिहास में हुए "1857 के प्रथम Swatantrata Sangram Ke Vidroh Ke Kendra Ka Netratva Evam Daman Karane Bala Angrej जनरल" के बारे में बताया है।

भारतीय इतिहास

प्रमुख भारतीय राजवंशभारत में ब्रिटिश शासनभारत का राष्ट्रीय आन्दोलन (1857-1947)धार्मिक एवं सामाजिक आन्दोलनप्रमुख ऐतिहासिक स्थलभारतीय इतिहास के प्रसिद्ध व्यक्तिभारतीय इतिहास के प्रमुखं युद्धराष्ट्रीय आंदोलनों की महत्वपूर्ण तिथियां ⮚ विद्रोह के प्रमुख केंद्रों का नेतृत्वराष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन सम्बन्धी प्रमुख वचन एवं नारेराष्ट्रीय आंदोलन में बनी संस्थाएसमाचार पत्र तथा पत्रिकाएँ व उनके संस्थापकभारत के प्रमुख नेता तथा उनके उपनाम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ